नई दिल्ली: पहले चरण के मतदान को लेकर चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. गौतम बुध नगर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अरविंद सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी को इस बार वह करारी शिकस्त देंगे.
नोएडा में कांग्रेस ने BJP के खिलाफ रचा चक्रव्यूह! उठाये ये मुद्दे
नोएडा के सेक्टर 29 नोएडा प्रेस क्लब में कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि डॉ. महेश शर्मा को हराने की पूरी तैयारी है साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकाल में गौतम बुद्ध नगर में 20 लाख से ज्यादा युवा बेरोजगार हुए हैं.
नोएडा के सेक्टर 29 नोएडा प्रेस क्लब में कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि डॉ. महेश शर्मा को हराने की पूरी तैयारी है साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकाल में गौतम बुद्ध नगर में 20 लाख से ज्यादा युवा बेरोजगार हुए हैं.
लगातार परिवार के उठ रहे सवालों पर उन्होंने कहा कि यह कोई चुनावी मुद्दा नहीं है. कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अरविंद सिंह ने कहा के चुनावी मुद्दा बेरोजगारी, किसानों की समस्या, फ्लैट बायर्स की समस्या और पंचायती राज चुनाव है. कांग्रेस इस बार पूरी तरह से बीजेपी को टक्कर देने के लिए रणनीति बना चुकी है साथ ही उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि वह साल 2014 लोकसभा प्रत्याशी की तरह मैदान छोड़कर नहीं भागेंगे.