नई दिल्ली/नोएडा:दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने से मौसम ने करवट ली है. साथ ही हवा में ठंड भी बढ़ गई है. दरअसल नोएडा में बादल और धुंध के बीच तेज हवाओं के साथ कई जगह बूंदाबांदी हुई है. हल्की बारिश के कारण प्रदूषण के स्तर में भी गिरावट आई है. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश के कारण ठंड बढ़ने से उन्होंने अपने गर्म कपड़े निकाल लिए हैं.
नोएडा-एनसीआर में बारिश होने की संभावना तापमान में देखने को मिल सकती है गिरावट
नोएडा सेक्टर 126 स्काई नेट के मौसम वैज्ञानिक महेश पहलवात कहना है कि एक बार फिर से उत्तर पश्चिमी हवाओं का दौर शुरू हो गया है. जिससे पश्चिमी और मध्य जिलों में 28 और 29 नवम्बर को न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने की उम्मीद जताई जा रही है.
हवा के न चलने से प्रदूषण की खराब स्थिति
पहलवात का कहना है कि दिसंबर के महीने में प्रदूषण के स्तर और बढ़ने की उम्मीद है ठंड और नमी के कारण धूल के कण आसमान से अधिक ऊपर नहीं जा पाएंगे. इससे प्रदूषण का स्तर बनेगा यह स्थिति जनवरी तक रह सकती है. 28 और 29 नवंबर के बाद हवाओं की दिशा एक बार फिर बदलेगी जिससे हवा की गति भी कम हो जाएगी और प्रदूषण खराब से बेहद खराब स्तिथि में हो सकता है.
एनसीआर में बारिश होने की संभावना
हालांकि हवा के तेज गति होने कारण लोगों को राहत मिलेगी 29 नवंबर तक मैदानी क्षेत्रों में दिन और रात के तापमान में 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी. इसके साथ ही ठंड बढ़ेगी इसके अलावा कुछ भी होगी गुरुवार शाम तक नोएडा और एनसीआर में बारिश होने की संभावना है.