दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: सीएम योगी पहुंचेंगे बॉटेनिकल गार्डन, रूट देखकर घर से निकलें - ट्रैफिक पुलिस

ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक वैकल्पिक मार्गों पर करीब 200 ट्रैफिक कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. आवश्यकता अनुसार सेक्टर 49, बरोला, छलेरा की ओर से आकर सीधे अंडरपास से निकल सेक्टर 18 की ओर जाने के वाहनों को रोका जाएगा.

CM Yogi will inaugurate and lay foundation of various projects
विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे सीएम योगी

By

Published : Mar 2, 2020, 9:10 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा के सेक्टर 37 बॉटेनिकल गार्डन पहुंचेंगे. ऐसे में शहर की सड़कों पर रूट डायवर्जन किया गया है, जिससे परेशानी बढ़ सकती है. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के कारण बॉटेनिकल गार्डन के आसपास 3 से 4 घंटे तक रास्ते में डायवर्जन किया गया है.

विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे सीएम योगी
'वैकल्पिक मार्ग का करें इस्तेमाल'ट्रैफिक पुलिस के अनुसार जरूरत पड़ने पर डीएससी मार्ग पर सेक्टर 37 अंडरपास से अट्टा मार्ग के बीच वाहनों की आवाजाही को बंद रखा जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह करीब 10 बजे ग्रेटर नोएडा कि गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के हेलीपैड से नोएडा के लिए रवाना होंगे. सुबह करीब 10:30 बजे बॉटेनिकल गार्डन के पास बनाए गए हेलीपैड पर उनका हेलीकॉप्टर उतरेगा. यहां से मुख्यमंत्री सेक्टर 38 स्थित मल्टीलेवल कार पार्किंग परिसर पहुंचेंगे और नोएडा की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.'200 ट्रैफिककर्मी किए गए तैनात'ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक वैकल्पिक मार्गों पर करीब 200 ट्रैफिक कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. आवश्यकता अनुसार सेक्टर 49, बरोला, छलेरा की ओर से आकर सीधे अंडरपास से निकल सेक्टर 18 की ओर जाने के वाहनों को रोका जाएगा. यातायात विभाग ने वैकल्पिक रास्तों से चालकों को निकलने की अपील की है. बता दें कि यह व्यवस्था सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक लागू रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details