दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: CM योगी ने हॉस्पिटल का किया लोकार्पण, इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम रवाना - latest news of covid hospital

नोएडा के सेक्टर 39 कोविड हॉस्पिटल का उद्घाटन CM योगी आदित्यनाथ ने किया. सीएम योगी ने अस्पताल का जायज़ा लिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हॉस्पिटल का लोकार्पण करने के बाद आलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में कोविड की चेन तोड़ने के लिए जिला प्रशासन से रोड मैप पर चर्चा भी की.

Sector 39 Covid Hospital
Sector 39 Covid Hospital

By

Published : Aug 8, 2020, 2:19 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के सेक्टर 39 के कोविड हॉस्पिटल का उद्घाटन CM योगी आदित्यनाथ ने किया. सीएम योगी ने हॉस्पिटल का जायज़ा भी लिया. इस हॉस्पिटल में 400 बेड की क्षमता है. कोविड हॉस्पिटल को शुरुआती तौर पर 180 बेड से शुरू किया गया है. यह हॉस्पिटल L1, L2, L3 सुविधा से लैस है साथ ही हॉस्पिटल में माइल्ड और गंभीर मरीज़ों का इलाज किया जाएगा.

CM योगी ने हॉस्पिटल का किया लोकार्पण


आलाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हॉस्पिटल का लोकार्पण करने के बाद आलाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक में कोविड की चेन तोड़ने के लिए जिला प्रशासन से रोड मैप पर चर्चा हुई, कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने पर भी जोर देने की बात की गई है.

मीटिंग के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन, गौतबुद्ध नगर कोविड नोडल नरेंद्र भूषण, DM सुहास एल.वाई, CP आलोक सिंह, CMO सहित तीनों विधायक और सांसद डॉक्टर महेश शर्मा मौजूद रहे.



'इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का लेंगे जायज़ा'


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नोएडा कोविड हॉस्पिटल से सेक्टर 59 में बने इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम के लिए जाएंगे, इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का निरीक्षण करेंगे और व्यवस्था को जांचेंगे. जिला प्रशासन ने इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम की शुरुआत की है. साथ ही हेल्पलाइन नंबर 18001432211 भी जारी किया गया है. संबंधित किसी भी तरीके की जानकारी इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम पर उपलब्ध कराई जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details