नई दिल्ली/नोएडा: कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने जहां खुद को अलर्ट पर रखा है. वहीं लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के साथ ही एतिहात के तौर पर जिन जगहों पर लोगों की भीड़ इकट्ठा होने की संभावना है, उन जगहों को बंद करने का आदेश दिया है. जैसे कि सिनेमा हॉल, जिम सहित अन्य जगहें है. प्रशासन ने ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू करने का आदेश दिया है.
सिनेमा हॉल और जिम बंद
कोरोना वायरस के तेजी से फैलने और लोगों को इससे बचाने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने जिले में संचालित होने वाले सभी जिम और सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, सिनेप्लक्स आदि को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश दिया है. ये आदेश तत्काल प्रभाव से पूरे जिले में लागू किया गया है.