नई दिल्ली/नोएडाःउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शनिवार को नोएडा के सेक्टर-21a स्थित स्टेडियम में इंडोर स्टेडियम का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया गया. यह स्टेडियम 101 करोड़ रुपये की लागत से बना हुआ है. यह 8,000 से अधिक वर्ग मीटर में है. इस बहुद्देशीय इंडोर स्टेडियम में करीब 4,000 से अधिक दर्शक बैठ सकते हैं. इसमें खेल के साथ तमाम तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं की जा सकती हैं. इसके बन जाने से एनसीआर क्षेत्र के खिलाड़ियों के साथ ही तमाम उन लोगों को काफी सहूलियत होगी, जिन्हें बड़े लेवल पर किसी प्रतियोगिता को करना होता है.
पहले दिन कुश्ती का आयोजन
101 करोड़ रुपये की लागत से नोएडा के सेक्टर-21a स्थित स्टेडियम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इंडोर स्टेडियम का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया गया. इसको आठ हजार 40 वर्ग मीटर में बनाया गया है. लोकार्पण के पहले दिन 65वीं नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री द्वारा खिलाड़ियों से वार्ता की गई. स्टेडियम में बैडमिंटन, टेबल टेनिस, बास्केटबॉल, हैंडबॉल, वॉलीबॉल, जिमनास्टिक, जोरों ,रेसलिंग, बॉक्सिंग, वेटलिफ्टिंग सहित तमाम तरह के खेल आयोजित किए जा सकते हैं.