नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा:सूरजपुर कोर्ट परिसर में पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया. ये चेकिंग अभियान लखनऊ में आज दिनदहाड़े कचहरी परिसर में हुए बम धमाके के बाद की गई. इस घटना के बाद से पूरे उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.
ग्रेटर नोएडा में सघन चेकिंग अभियान दो संदिग्धों को हिरासत में लिया
पुलिस ने कोर्ट परिसर में चेकिंग के दौरान दो लोगों को हिरासत में भी लिया है. पुलिस का कहना है कि चेकिंग के दौरान ये दो युवक भागने लगे इसलिए इन्हें हिरासत में लिया गया है.
डॉग स्क्वॉयड और बम निरोध दस्ते ने कोर्ट के सभी गेटों पर चेकिंग अभियान चलाया. कोर्ट परिसर में आने-जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. सभी गेटों पर मेटल डिटेक्टर की मदद से चेकिंग की जा रही है.