नई दिल्ली/नोएडाःकिराये पर वाहन लगाने के नाम पर ठगी करने वाली एक महिला को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. महिला के पास से 9 कार बरामद की गई हैं. इस दौरान पुलिस को कुछ दस्तावेज भी मिले, जिन्हें जब्त कर लिया गया है. उक्त कंपनी द्वारा विज्ञापन के माध्यम से धोखाधड़ी किया जा रहा था.
दरअसल नोएडा के थाना सेक्टर 58 पुलिस को एक पीड़ित द्वारा सूचना दी गई कि उसके साथ धोखाधड़ी की गई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. जांच में पता चला कि उक्त कंपनी द्वारा वाहनों को किराये पर लगाने के नाम पर धोखाधड़ी की जा रही है.
मामले की जांच के बाद पुलिस ने मलिका कोले को 9 कार और कुछ कागजात के साथ गिरफ्तार कर लिया. महिला दिल्ली की रहने वाली बताई जा रही है. इस संबंध में नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि 5 अगस्त को सेक्टर 58 थाने में देवकांत सिंह द्वारा शिकायत दी गई थी.