दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा से प्लास्टिक बोतलें होंगी रिसाइकिल, लग गई है प्लास्टिक क्रशिंग मशीनें - क्रशर मशीनें

नोएडा में प्लास्टिक की बोतलों को रिसाइकिल करने के लिए प्लास्टिक बोतल क्रशिंग मशीन लगाई गई है, जिसका उद्घाटन CEO रितु माहेश्वरी ने किया.

लग गई है प्लास्टिक क्रश मशीनें

By

Published : Nov 8, 2019, 8:01 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:सेक्टर 18 मार्केट में नोएडा अथॉरिटी की CEO रितु माहेश्वरी और विधायक पंकज सिंह ने प्लास्टिक क्रशर मशीन का उद्घाटन किया है. कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत HDFC बैंक नोएडा शहर में तीन जगहों पर ऐसी मशीनें लगवा रही है.

नोएडा के सेक्टर 18 में लगी प्लास्टिक क्रशर

3 स्थानों पर लगी मशीनें

नोएडा में प्लास्टिक की बोतलों को रिसाइकिल करने के लिए प्लास्टिक बोतल क्रशिंग मशीन लगाई गई है, जिसका उद्घाटन CEO रितु माहेश्वरी ने किया. HDFC बैंक के अधिकारी ने बताया कि CSR के तहत नोएडा अथॉरिटी के साथ शहर के तीन स्थानों पर प्लास्टिक क्रशर मशीन लगाई जा रही है.

उन्होंने बताया कि मशीन टाइमर लगाया गया है जिसके मुताबिक मशीन प्लास्टिक बोतल को क्रश करती है और उससे निकलने वाला प्लास्टिक वेस्ट री-साइकिल में इस्तेमाल किया जाता है. मशीन की कैपेसिटी 1 हजार बोतल की है और उसके बाद इसे निकालकर इसका दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है.

नोएडा अथॉरिटी की सीईओ रितु माहेश्वरी ने किया उद्घाटन

प्रदूषण पर होगा नियंत्रण!

मशीनों को शहर के बिजी इलाकों में लगाया जाएगा. पहली मशीन नोएडा प्राधिकरण के प्रशासनिक भवन में लगाई गई है जिसका उद्घाटन CEO रितु माहेश्वरी ने कुछ दिन पहले किया था. दूसरी मशीन सेक्टर 18 की मार्केट में लगाई गई है और तीसरी मशीन ब्रह्मपुत्र मार्केट में लगाई जाएगी. क्रशर मशीन बोतल को क्रश कर देगी जिसके बाद वेस्ट मशीन के अंदर संग्रहित होगा. जिसे वेंडर निकालकर उसे रिसाइकल किया जाएगा मशीन का वेस्ट के वॉल्यूम को 85% तक कम करेगी जो प्रदूषण नियंत्रण के लिए कारगर होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details