नई दिल्ली/नोएडा: इंदिरा गांधी कला केंद्र में नोएडा प्राधिकरण ने कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में गांवों में स्वच्छता की स्थिति से संबंधित विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में 67 गांवों के 300 प्रतिनिधि मौजूद रहे. सीईओ प्राधिकरण रितु माहेश्वरी ने कहा कि घर पर लगा क्यूआर कोड बताएगा कि घर से कूड़ा उठाया गया या नहीं. हर दिन इसकी स्कैनिंग होगी, कंट्रोल रूम में रिकॉर्ड दर्ज होगा.
'QR कोड बताएगा कूड़ा उठा या नहीं'
नोएडा के सेक्टर-6 में स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में हो रहे ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम में नोएडा अथॉरिटी की सीईओ ने लोगों को जानकारी दी. नोएडा में लोगों के घर से कूड़ा नहीं उठाने या देर से उठाए जाने की शिकायत मिलती है. तो कंट्रोल रूम से उसके बारे में पता लग जाएगा कि शिकायत सही है या नहीं.
वहीं कूड़ा उठाने वाली एजेंसी भी अब लोगों की शिकायत को गलत नहीं बता पाएगी. प्राधिकरण लोगों के घर के आगे क्यूआर कोड लगाएगा. कूड़ा उठाने वाला स्टाफ हर दिन इसकी स्कैनिंग करेगा और कंट्रोल रूम में इसका रेकॉर्ड होगा.