नई दिल्ली/नोएडा: पालतू जानवर कब हिंसक हो जाएंगे इसका अंदाजा लगाना मुशकिल है. ताजा मामला नोएडा के सेक्टर 22 का है जहां वायु सेना के एक अधिकारी के पालतू कुत्ते ने एक डॉक्टर को काट लिया. जिसके बाद वह घायल हो गए और डॉक्टर ने कुत्ते के मालिक और उसकी मालकिन के खिलाफ थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये है पूरा मामला
हिंदू युवा वाहिनी के महानगर संयोजक डॉक्टर रजत शर्मा को सेक्टर 22 स्थित बी ब्लॉक में वायु सेना के ग्रुप कैप्टन अनिल कुमार सिंह की पत्नी घर के बाहर अपने जर्बन सफेद कुत्ते को घुमा रही थी. इसी बीच उनका कुत्ता हिंसक हो गया और हमला कर दिया, जिसमें रजत को कुत्ते ने बुरी तरह हाथ में काट लिया घायल डॉक्टर रजत ने इसकी शिकायत थाने पर लिखित की जिसमें पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.