दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

कोहरे का कहर: नहर में कार गिरने से 6 लोगों की मौत, 5 घायल

घने कोहरे की वजह से दिल्ली-एनसीआर में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. ताजा मामला दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र का है जहां घने कोहरे की वजह से 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.

Car falls in canal due to low visibility 6 killed on the spot in gr noida
खाई में गिरी कार

By

Published : Dec 30, 2019, 6:45 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र में हुए दर्दनाक हादसे में संभल से दिल्ली जा रही कार घने कोहरे के चलते नहर में गिर गई. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई.

हादसे के वक्त कार में कुल 11 लोग सवार थे, जिसमें से 6 की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज जारी है.

खाई में गिरी कार

कैसे हुआ हादसा
कार में सवार होकर 11 लोग संभल से दिल्ली आ रहे थे. जब यह गाड़ी खेलरी नहर के पास पहुंची, तो कोहरे के कारण विजिबिलिटी इतनी कम थी कि ड्राइवर गाड़ी को संभाल नहीं पाया और गाड़ी नहर में जा गिरी. उसके बाद लोगों की चीख-पुकार सुन गांव वाले पहुंच गए और उन्होंने पांच लोगों को गाड़ी से निकाल लिया. जबकि 6 लोगों की हालत गंभीर थी जिनकी मौत की पुष्टी अस्पताल में डॉक्टरों ने की है.

मृतकों की उम्र 75 साल से लेकर 12 साल तक है इनके नाम हैं महेश, किशनलाल, नरेश राम खिलाड़ी, मल्लू और नेत्रपाल यह सभी जिला संभल उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.

मामले में पुलिस का कहना है कि अभी हादसे की जांच की जा रही है और जो भी तथ्य सामने निकल का आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details