नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर मतदान के बाद राजनीतिक दल जिले के खास चेहरों का इस्तेमाल दूसरे और तीसरे चरण में होने वाले चुनाव में कर रहे हैं. पार्टी ने बड़े चेहरों को अब अन्य जिलों की जिम्मेदारी सौंप दी है.
भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, सपा, बसपा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने अपने सभी प्रत्याशियों को उत्तर प्रदेश के चुनावी रण में उतार दिया है.
पंकज सिंह पहुंचे नोएडा
केंद्रीय मंत्री और गौतमबुद्ध नगर से बीजेपी प्रत्याशी डॉ महेश शर्मा आगरा, फतेहपुर सीकरी और राजस्थान में चुनावी जनसभा कर रहे हैं. वहीं, नोएडा से बीजेपी विधायक पंकज सिंह अपने कार्यकर्ताओं के साथ लखनऊ में अपने पिता और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
समर्थक भी कर रहे प्रचार
पंकज सिंह के साथ उनके समर्थक भी लखनऊ में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. ठीक इसी तरीके से महागठबंधन के प्रत्याशी सतवीर नागर हाईकमान के आदेश के बाद बुलंदशहर पहुंच गए हैं. उनके साथ पार्टी के जिला अध्यक्ष लखमीर सिंह भी हैं.
वोटिंग के बाद दिग्गजों के प्रचार में जुटे प्रत्याशी राज बब्बर के लिए कांग्रेस नेता
कांग्रेस के कई नेता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर का समर्थन करने फतेहपुर सीकरी पहुंच गए हैं. गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से प्रत्याशी अरविंद सिंह और गौतमबुद्ध नगर जिला अध्यक्ष महेंद्र नागर अपने समर्थकों के साथ प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर के चुनाव प्रचार में जुट गए हैं.
शिवपाल का भी प्रचार
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जितेन सिंह पार्टी अध्यक्ष शिवपाल यादव के लिए वोट मांगने फिरोजाबाद पहुंच गए. उनके साथ जिला अध्यक्ष गोपाल भाटी भी पहुंचे.