दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

'EROS से घटिया क्वालिटी का बिल्डर कोई नहीं है' - बिल्डर

ग्रेटर नोएडा के EROS सम्पूर्णम के फ्लैट खरीरदारों ने कहा कि सोसायटी में ना तो स्विमिंग पूल है, ना क्लब है. उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात को देख ये कहा जा सकता है कि EROS से घटिया क्वालिटी का बिल्डर कोई नहीं है.

बिल्डर के खिलाफ फ्लैट खरीरदारों ने नारेबाजी की,etv bharat

By

Published : Jul 29, 2019, 4:26 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 2 में EROS सम्पूर्णम के बिल्डर के खिलाफ फ्लैट खरीरदारों ने नारेबाजी की. फ्लैट खरीरदारों का आरोप है कि 1700 फ्लैट बायर्स के साथ धोखाधड़ी की गई है. फ्लैट खरीरदारों ने कहा कि पोजेसन देने के 3 साल बाद भी सारी सुविधाएं नहीं दी गई हैं.

'EROS से घटिया क्वालिटी का बिल्डर कोई नहीं है'

'EROS अभिशाप है'
फ्लैट बायर दीपांकर बताते हैं कि वो EROS सम्पूर्णम में घर लेकर फंस गए हैं. उन्होंने बताया कि मूलभूत सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं है. लिफ्ट की समस्या, बेसमेंट में लीकेज - सीपेज की समस्या, बिल्डिंग की नींव भी कमजोर हो रही है. वहीं बारिश में पानी भर जाता है. CCTV का एक्सेस नहीं है. सभी समस्याओं के बारे में बिल्डर को जानकारी है, लेकिन इसके बाद भी उनपर शिकायतों का कोई असर नहीं है.
सैकड़ों की संख्या में मौजूद बायर्स ने EROS बिल्डर मुर्दाबाद और बिल्डर चोर है के नारे लगा कर विरोध जताया.

'मेंटेनेंस के नाम पर बड़ी वसूली'
ग्रेटर नोएडा के EROS सम्पूर्णम के फ्लैट खरीरदारों ने कहा कि सोसायटी में ना तो स्विमिंग पूल है, ना क्लब है. लेकिन फिर भी पैसे 2.25 पर स्क्वायर फीट के हिसाब से बिल्डर को दिया जाता है. बारिश के वक्त बेसमेंट में पानी भर जाता है. हम सभी लोग खतरे के घर में रह रहे हैं. सोसायटी के मौजूदा हालात को देख ये कहा जा सकता है कि EROS से घटिया क्वालिटी का बिल्डर कोई नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details