दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

महिला से बदसलूकी करने वाले श्रीकांत त्यागी के घर पर योगी का बुलडोजर, अवैध निर्माण गिराया - Delhi News

नोएडा में महिला से बदसलूकी करनेवाले कथित बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी के घर पर सोमवार सुबह बुलडोजर चला. इसमें उनके अवैध निर्माण को नोएडा अथॉरिटी ने ध्वस्त कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 8, 2022, 10:15 AM IST

Updated : Aug 8, 2022, 10:43 AM IST

नई दिल्ली/नोएडाःनोएडा में महिला से बदसलूकी करनेवाले कथित बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी के घर पर सोमवार सुबह से बुलडोजर चल रहा है. इसमें ओमेक्स सोसाइटी (Omaxe Society) में बने उनके अवैध निर्माण को ध्वस्त किया जा रहा है. सुबह नौ बजे से नोएडा अथॉरिटी के छह बुलडोजरों को इसके लिए लगाया गया है. बताया जा रहा है कि श्रीकांत त्यागी के इस अवैध निर्माण को लेकर पिछले तीन साल से शिकायत की जा रही थी.

वीडियो


पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने श्रीकांत त्यागी के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. साथ ही इस मामले में थाना फेस-2 प्रभारी को सस्पेंड कर नई तैनाती की गई है. बता दें दो दिन पहले एक महिला से बदसलूकी की घटना का वीडियो वायरल होने के बाद से श्रीकांत का मामला उछला, तबसे वह फरार बताया जा रहा है.

प्राधिकरण का बुलडोजर

यह है पूरा मामला

दरअसल, पूरा मामला नोएडा के सेक्टर 93 बी ओमैक्स ग्रैंड सोसाइटी में पेड़ लगाने को लेकर शुक्रवार को हुआ था, जिसमें खुद को बीजेपी नेता बताने वाले श्रीकांत त्यागी ने महिला से बदसलूकी और गाली गलौज की थी. इस पूरी घटना का सोसायटी के रहने वाले लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था. इसके बाद तमाम प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गईं थी.

मामले में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने भी संज्ञान लिया. साथ ही बीजेपी के कुछ नेताओं ने ट्वीट करके त्यागी के ऊपर कार्रवाई करने की बात कही. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया. वहीं इस मामले में अभी श्रीकांत त्यागी फरार चल रहा है, जिसकी तलाश करने में पुलिस जुटी हुई है.

शनिवार को सांसद ने की थी पीड़िता से भेंट

शनिवार को नोएडा के ओमेक्स सोसाइटी पहुंचे बीजेपी सांसद महेश (BJP MP Mahesh reached Omaxe Society) शर्मा ने पीड़ित महिला से मुलाकात की. पीड़ित महिला ने सांसद महेश शर्मा को पूरी आपबिती बताई. इस बीच महेश शर्मा ने लोगों से बात करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि जल्दी ही नोएडा पुलिस त्यागी को गिरफ्तार कर लेगी.

प्राधिकरण का चला बुलडोजर

मुलाकात के दौरान महेश शर्मा ने साफ किया कि त्यागी किसान मोर्चा का मेंबर नहीं है. उन्होंने कहा कि श्रीकांत त्यागी दोषी है और वह बख्शा नहीं जाएगा. महिला से अभद्रता की इस घटना का सीएम योगी आदित्यनाथ और गृहमंत्री अमित शाह ने भी संज्ञान लिया है. वहीं, इस मामले में अब तक पुलिस ने त्यागी की पत्नी समेत 4 लोगों को हिरासत में लिया है.

ये भी पढ़ेंः नोएडाः ओमेक्स सोसाइटी में श्रीकांत त्यागी के समर्थकाें की दबंगई, शिकायतकर्ता महिला काे पहुंचे थे धमकाने

Last Updated : Aug 8, 2022, 10:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details