नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा :आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) मनाने का सिलसिला जारी है. इसी कार्यक्रम के दौरान दादरी नगर पालिका के द्वारा आज तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) निकाली गई. तिरंगा यात्रा में दादरी नगर पालिका (Dadri Municipality) के अधिकारी कर्मचारियों के साथ सभासद भी शामिल हुए. तिरंगा यात्रा के दौरान लोग भारी संख्या में लोग बुलडोजर पर सवार होकर निकले. इस दौरान सुरक्षा नियमों की जमकर अनदेखी की गयी, लेकिन रास्ते में पुलिसकर्मी खामोश बन रहे.
दादरी नगर पालिका (Dadri Municipality) ने रविवार की सुबह आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के दौरान तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) निकाली. यह तिरंगा यात्रा दादरी नगर पालिका से शुरू होकर हुए बस स्टैंड व रेलवे रोड से होकर वापस नगर पालिका पर आकर समाप्त हुई. इस तिरंगा यात्रा में नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारियों व सभासदों के साथ अन्य लोग भी शामिल होकर आजादी शहीदों के सम्मान में नारे लगा रहे थे. इस तिरंगा यात्रा के दौरान लोगों हाथ में तिरंगा लेते हुए लोगों को हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए प्रेरित किया.