दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

रेरा का ढाई करोड़ न देने पर बिल्डर ऑफिस को किया गया सील

नोएडा से लेकर ग्रेटर नोएडा तक बहुत से ऐसे बिल्डर हैं, जिन्होंने रेरा का बकाया भुगतान नहीं किया है. ऐसे बिल्डर्स के खिलाफ समय-समय पर प्रशासन कार्रवाई करता है. दादरी तहसील प्रशासन ने नोएडा सेक्टर-10 स्थित एक ऐसे ही बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई की.

builder-office-sealed-for-not-giving-crores-of-rera
builder-office-sealed-for-not-giving-crores-of-rera

By

Published : May 5, 2022, 8:46 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा :नोएडा से लेकर ग्रेटर नोएडा तक बहुत से ऐसे बिल्डर हैं, जिन्होंने रेरा का बकाया भुगतान नहीं किया है. ऐसे बिल्डर्स के खिलाफ समय-समय पर प्रशासन कार्रवाई करता है.

दादरी तहसील प्रशासन ने नोएडा सेक्टर-10 स्थित एक ऐसे ही बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई की. प्रशासनिक अमले ने बकाया न देने पर बिल्डर के दफ्तर को सील कर दिया.

रेरा का ढाई करोड़ न देने पर बिल्डर ऑफिस को किया गया सील

यह ऑफिस मेसर्स ईको ग्रीन बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड के नाम से है. अफसरों का कहना है कि बकाया न देने वालों के खिलाफ आगे भी इस तरह की कार्रवाई की जाएगी. इस कंपनी पर रेरा का करीब ढाई करोड़ रुपए बकाया है.

रेरा का ढाई करोड़ न देने पर बिल्डर ऑफिस को किया गया सील

यह बकाया रकम अदा न करने पर दादरी तहसील के नायब तहसीलदार सचिन पंवार व उनकी टीम ने ऑफिस को सील कर दिया.

रेरा का ढाई करोड़ न देने पर बिल्डर ऑफिस को किया गया सील


इसे भी पढ़ें :आप ने बीजेपी काे लेकर कराया सर्वे, जानिए क्या दावा कर रहे हैं मनीष सिसाेदिया


नायब तहसीलदार सचिन पंवार ने कहा कि शासन और प्रशासन के निर्देशों के मुताबिक यह कार्रवाई की गई है. जो भी बाकायदार हैं, उन्हें चिन्हित किया जा रहा है. तमाम बकाएदार बिल्डर्स के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details