दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गौतमबुद्ध नगर: पुलिस विभाग पर BSNL का 250 करोड़ बकाया! कनेक्शन कटा - ऑनलाइन एफआईआर

यूपी में ऑनलाइन दर्ज की जा रही एफआईआर थानों में बने सीसीटीएनएस (CCTNS) पर दर्ज होने के बावजूद पोर्टल पर नहीं दिखाई दे रही है. दरअसल बीएसएनएल ने बकाया राशि का भुगतान ना करने के कारण यूपी पुलिस की इंटरनेट सेवा बंद कर दी है.

up police in debt
यूपी पुलिस

By

Published : Jan 13, 2020, 6:11 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:यूपी के सभी जिलों में पुलिस थानों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. दरअसल यूपी पुलिस की ओर से बीएसएनएल को करीब ढाई सौ करोड़ रूपये का भुगतान ना करने के कारण इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है. जिसकी वजह से ऑनलाइन दर्ज की जा रही एफआईआर थानों में बने सीसीटीएनएस(CCTNS) पर दर्ज होने के बावजूद भी मुख्य पोर्टल पर नहीं दिखाई दे रही है.

यूपी पुलिस थानों में इंटरनेट प्रभावित

थानों के इंटरनेट प्रभावित
सूत्रों के हवाले से पता चलता है कि यूपी के पुलिस थानों में 3 जनवरी से इंटरनेट सेवा प्रभावित है. उत्तर प्रदेश पुलिस को आधुनिक बनाने को लेकर आए दिन तमाम कवायतें चलती रहती हैं. साथ ही पूरे प्रदेश को ऑनलाइन किए जाने को भी लेकर शासन और प्रशासन की ओर से काम किया गया है. जिसमें ऑनलाइन एफआईआर से लेकर थानों को भी उस से जोड़ दिया गया.

यूपी पुलिस पर 250 सौ करोड़ बकाया
लेकिन आज की स्थिति ये है कि सूत्रों की माने तो पुलिस विभाग के बीएसएनएल का ढाई सौ करोड़ रुपया इंटरनेट का ना जमा करने पर नेट का कनेक्शन बंद कर दिया गया है. किसी एक जिले का नहीं बल्कि सूत्रों की मानें तो पूरे प्रदेश में सीसीटीएनएस पर किए जाने वाला काम नेट बंद हो जाने से प्रभावित चल रहा है.

अपलोड नहीं हो रही एफआईआर
सूत्रों के हवाले से पता चलता है कि सीसीटीएनएस के प्रभावित होने से ऑनलाइन लिखने के बावजूद भी एफआईआर मुख्य पोर्टल पर अपलोड नहीं हो रही है. पूरी यूपी का सीसीटीएनएस का इंटरनेट 3 जनवरी से प्रभावित है.

पहले भी बंद किया जा चुका है इंटरनेट
ढाई सौ करोड़ का बकाया और सीसीटीएनएस से मुख्य पोर्टल पर एफआईआर अपलोड ना होना प्रदेश के लिए एक बड़ी बात है. लेकिन इस तरह शासन और प्रशासन दोनों ही शायद ध्यान नहीं दे रहा है. इस मामले में सूत्रों की माने तो ये पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले भी नेट का भुगतान ना होने पर बंद किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details