नई दिल्ली/नोएडा: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज नोएडा के सेक्टर-125 स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी पहुंची. उन्होने यहां ऑडिटोरियम में प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के लोगों के साथ एक गोष्ठी के जरिए प्रचार अभियान की शुरुआत की.
इस दौरान सुषमा स्वराज के साथ गौतम बुद्धनगर से लोकसभा प्रत्याशी महेश शर्मा, बीजेपी के तीनों विधायक समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे.
'हमने पाकिस्तान को जवाब दिया'
सुषमा स्वराज ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की किसी सरकार के कार्यो की जांच के लिए 3 कसौटियां जरूरी है. पहला राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति दृढ़ता, दूसरा विकास और तीसरा जनकल्याण इन तीनों कसौटी पर मोदी सरकार खरी उतरी है.
उन्होंने कहा, 'राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति सरकार की दृढ़ता इससे ही स्पष्ट हो जाती है कि जब उड़ी आतंकवादी हमला हुआ, तब सर्जिकल स्ट्राइक से और जब पुलवामा में हमला हुआ एयर स्ट्राइक से पाकिस्तान को इसका करारा जवाब दिया गया.'