दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: टिक-टॉक वीडियो को लाइक नहीं मिला तो कर लिया सुसाइड - Tik Tok

नोएडा के सलारपुर गांव में रहने वाला इकबाल टिक-टॉक वीडियो बनाता था, वीडियो पर लाइक नहीं मिलने के कारण परेशान था. जिस वजह से उसने घर में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली. एडिशनल डीसीपी ने बताया कि शुक्रवार को शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

If the tick-talk video is not found like hanging from the fan, commits suicide
टिक-टॉक वीडियो को नहीं मिले लाइक तो पंखे से लटक कर की खुदकुशी

By

Published : Apr 18, 2020, 9:53 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: सोशल मीडिया पर लोकप्रियता हासिल करने के लिए लोग तमाम तरह के तरीके अपना रहे हैं. इनमें कुछ कामयाब हो रहे और कुछ कामयाबी न मिलने से हताश होकर आत्महत्या कर रहे हैं. ऐसी ही एक घटना राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सलारपुर गांव में हुई. जहां टिक-टॉक वीडियो पर लाइक न मिलने से परेशान युवक ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

टिक-टॉक वीडियो को नहीं मिले लाइक तो पंखे से लटक कर की खुदकुशी

पंखे से लटक कर की खुदकुशी

पश्चिम बंगाल के रहने वाले रहीम सलारपुर गांव में परिवार के साथ रहते हैं. उनका 18 साल का बेटा इकबाल भी उनके साथ ही रहता था. इकबाल को टिक-टॉक वीडियो बनाने का शौक था. एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि इकबाल को टिक-टॉक वीडियो पर उसे लाइक नहीं मिल रहे थे. इस बात को लेकर वह मानसिक रूप से परेशान चल रहा था. उसने घर में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे़ में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एडिशनल डीसीपी के मुताबिक परिजनों ने अब तक किसी तरह की शिकायत नहीं की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details