दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

कई पलटनिया खाकर 20 फीट नीचे गिरी BMW, एक की मौत

यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. तेज रफ्तार से चल रही BMW रेलिंग से टकराकर गड्ढे में गिर गई जिसकी वजह से कार चालक की मौत हो गई.

यमुना एक्सप्रेस वे पर तेजरफ्तार का कहर
यमुना एक्सप्रेस वे पर तेजरफ्तार का कहर

By

Published : Sep 3, 2022, 3:44 PM IST

Updated : Sep 3, 2022, 6:09 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा यमुना एक्सप्रेसवे पर दनकौर थाना क्षेत्र में स्पोर्ट सिटी के नजदीक तेज रफ्तार के कारण बीएमडब्ल्यू कार रेलिंग को तोड़ते हुए 20 फुट नीचे गहरे गड्ढे में जा गिरी. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई. जबकि, दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसको नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

हरियाणा के बहादुरगढ़ निवासी भरत यादव (25 वर्ष)और उसका दोस्त गौरव शनिवार को ग्रेटर नोएडा की तरफ से आगरा की ओर अपनी बीएमडब्ल्यू गाड़ी में सवार होकर जा रहे थे. भरत गाड़ी चला रहा था. बताया जा रहा है कि गाड़ी की गति काफी ज्यादा थी, जिसकी वजह से दनकौर कोतवाली क्षेत्र में स्थित यमुना एक्सप्रेसवे पर स्पोर्ट्स सिटी के नजदीक गाड़ी यमुना एक्सप्रेसवे से रेलिंग को तोड़ते हुए कई पलटी खाते हुए करीब 20 फीट नीचे आ गिरी. इस घटना में दोनों युवक बुरी तरह से घायल हो गए. सूचना के बाद कड़ी मशक्कत बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बाहर निकाला. जहां डॉक्टरों ने भरत यादव को मृत घोषित कर दिया. जबकि गौरव की हालत काफी गंभीर बनी हुई है.

यमुना एक्सप्रेस वे पर तेजरफ्तार का कहर

इसे भी पढ़ें:दिल्ली में बेलगाम बस ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला, एक की मौत

पुलिस का कहना है कि मृतक के पास से मिले कागज के आधार पर उसकी पहचान भरत यादव जबकि घायल की पहचान गौरव के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि परिवार के लोगों से संपर्क कर उनको मामले की सूचना दे दी गई है. इस संबंध में पीड़ित परिवार ने पुलिस को लिखित शिकायत नहीं दी है. वही, गनीमत रही कि जिस जगह गाड़ी एक्सप्रेस-वे से नीचे पलटी है उस जगह अधिकांश ठेली लगी होती है, लेकिन घटना के वक्त ठेली कुछ दूरी पर लगी हुई थी वरना और भी बड़ा हादसा हो सकता था. कोतवाली प्रभारी राधा रमण सिंह का कहना है कि हादसा काफी भयानक था. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Sep 3, 2022, 6:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details