नई दिल्ली/नोएडा :उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही पूरे प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लागू कर दी गई है. गौतमबुद्धनगर जनपद में धारा 144 भी लगाई गई है. लेकिन आचार संहिता और धारा 144 का खुलेआम उल्लंघन करते हुए एक गाड़ी ग्रेटर नोएडा के दादरी में दौड़ती हुई दिखी. गाड़ी पर बीजेपी का झंडा लगा हुआ था. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. पुलिस का कहना है कि जिसने भी आचार संहिता का उलंघन किया है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. दादरी में गाड़ी रॉन्ग साइड पर सायरन बजाती हुई निकली. गाड़ी का नंबर गाजियाबाद का बताया जा रहा है. साथ ही गाड़ी के पीछे चेयरमैन लिखा हुआ था.