नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्धनगर में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. ग्रेटर नोएडा में सरेआम चौकी इंचार्ज के ऊपर बदमाशों ने गोली चलाई. मामला ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र के बिलासपुर का है, जहां चौकी इंचार्ज अंकुर चौधरी बैंक के बाहर चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान बाइक पर सवार दो बदमाश आए और ताबड़तोड़ चौकी इंचार्ज के ऊपर गोली चलाते हुए मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी होने पर मौके पर आला अधिकारी पहुंच गए. घायल सब इंस्पेक्टर को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि वारदात के बाद बदमाश पास की गली में असलहा लेकर भाग गए. जिन्हें तलाश करने के लिए पीछे से पुलिस गई पर तब तक वह फरार हो चुके थे. सब इंस्पेक्टर अंकुर चौधरी के साथ दो अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे.