नई दिल्ली: ग्रेटर नोएडा में 5 फरवरी से शुरू होने वाले ऑटो एक्सपो 2020 की तैयारियां पूरी कर ली गई है. ऑटो एक्सपो में आने वाली कई चीन की कंपनियों के प्रतिनिधि मंडल ने चीन में सायला कोरोना वायरस के चलते अपनी यात्रा रद्द कर दी है. इस बार ऑटो एक्सपो में लगभग 20 फीसदी पवेलियन चीन की कंपनी ने बुक कर आए थे. वायरस फैलने के चलते इस बार ऑटो एक्सपो में चीन की कई नामचीन कंपनियों के प्रतिनिधि हिस्सा नहीं लेंगी. चीन से तकरीबन 186 लोगों को आना था लेकिन कोरोना वायरस के चलते सिर्फ 46 प्रतिनिधि ही भारत आएं हैं.
मास्क लगाकर ड्यूटी की हिदायत
चीन में फैले कोरोना वायरस का प्रभाव इंडियन ऑटो एक्सपो में देखने को मिल रहा है. ऑटो एक्सपो के सुरक्षाकर्मियों को जानकारी दी गई है और चीन से आए हुए व्यक्तियों से दूर रहने और सुरक्षा में जितने भी सुरक्षाकर्मी तैनात हैं उन्हें मांस लगाकर ड्यूटी करने की हिदायत दी गई है. इसको देखते हुए ऑटो एक्सपो में जगह-जगह कैंप लगाए गए हैं.