दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ऑटो एक्सपो 2020: चीन के कई प्रतिनिधि नहीं लेंगे हिस्सा, वजह कोरोना वायरस है - क्या है कोरोना वायरस

ग्रेटर नोएडा में 5 फरवरी से 12 फरवरी तक होने वाले ऑटो एक्सपो पर कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा है. इसी के चलते ऑटो एक्सपो में चीन की कई नामचीन कंपनियों के प्रतिनिधि हिस्सा नहीं लेंगी. 186 लोगों की जगह सिर्फ 46 प्रतिनिधि ही भारत आएं हैं.

bad effect of corona virus on auto expo 2020 in greater noida
ऑटो एक्सपो 2020 में कोरोना वायरस का खौफ

By

Published : Feb 3, 2020, 7:27 PM IST

नई दिल्ली: ग्रेटर नोएडा में 5 फरवरी से शुरू होने वाले ऑटो एक्सपो 2020 की तैयारियां पूरी कर ली गई है. ऑटो एक्सपो में आने वाली कई चीन की कंपनियों के प्रतिनिधि मंडल ने चीन में सायला कोरोना वायरस के चलते अपनी यात्रा रद्द कर दी है. इस बार ऑटो एक्सपो में लगभग 20 फीसदी पवेलियन चीन की कंपनी ने बुक कर आए थे. वायरस फैलने के चलते इस बार ऑटो एक्सपो में चीन की कई नामचीन कंपनियों के प्रतिनिधि हिस्सा नहीं लेंगी. चीन से तकरीबन 186 लोगों को आना था लेकिन कोरोना वायरस के चलते सिर्फ 46 प्रतिनिधि ही भारत आएं हैं.

ऑटो एक्सपो 2020 में कोरोना वायरस का खौफ

मास्क लगाकर ड्यूटी की हिदायत
चीन में फैले कोरोना वायरस का प्रभाव इंडियन ऑटो एक्सपो में देखने को मिल रहा है. ऑटो एक्सपो के सुरक्षाकर्मियों को जानकारी दी गई है और चीन से आए हुए व्यक्तियों से दूर रहने और सुरक्षा में जितने भी सुरक्षाकर्मी तैनात हैं उन्हें मांस लगाकर ड्यूटी करने की हिदायत दी गई है. इसको देखते हुए ऑटो एक्सपो में जगह-जगह कैंप लगाए गए हैं.

मेडिकल कैम्प बनाए
कोरोना वायरस के मंडरा रहे खतरे को देखते हुए ऑटो एक्सपो 2020 मोटर शो में लोगों की जांच के लिए मेडिकल कैंप भी बनाए गए हैं. ऑटो एक्सपो की तैयारियां जोर-शोर पर चल रही है. चीन समेत विश्व भर की वाहन निर्माता कंपनियों के कर्मी यहां पहुंच रहे हैं.

ट्रेड फेयर ग्रुप के को-फाउंडर संजीव हांडा ने बताया कि विश्वभर की कार निर्माता कंपनियां यहां पर प्रदर्शनी करेंगे साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा, पोस्टर लगाए और सैनिटाइजर जगह-जगह रखे जाएंगे जिससे इससे बचाव कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details