नई दिल्ली/नोएडा :गौतमबुद्ध नगर जिला में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए आज नोएडा प्राधिकरण सीईओ रितु माहेश्वरी ग्राउंड जीरो की रिपोर्ट लेने निकलीं. इस दौरान उन्होंने नोएडा के सभी शेल्टर होम और कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए. उन्होंने कर्मचारियों अधिकारियों को दोटूक कहा कि किसी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
NOIDA : ग्राउंड जीरो की रिपोर्ट लेने निकलीं प्राधिकरण सीईओ रितु माहेश्वरी - lockdown in noida
सीईओ ने प्राधिकरण की तरफ से जिसमें लोगों के रहने की व्यवस्था की गई है और उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो इसलिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए गए.
NOIDA : ग्राउंड जीरो की रिपोर्ट लेने निकलीं प्राधिकरण सीईओ रितु माहेश्वरी
35 हजार लोग रोजाना खा रहे खाना
दरअसल गौतमबुद्ध नगर में लगातार बढ़ते कोरोना मामले सिर दर्द बन रहे हैं. ऐसे में आज नोएडा अथॉरिटी की सीईओ रितु माहेश्वरी खुद ग्राउंड जीरो पर निकलीं और जगह-जगह पर बनाए गए शेल्टर होम और कम्युनिटी किचन का जायजा लिया. सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया प्राधिकरण रोजाना 30 से 35000 लोगों को कम्युनिटी किचन के माध्यम से खाना पहुंचा रहा है. साथ ही तकरीबन 10 शेल्टर होम नोएडा में बनाए गए हैं.