नई दिल्ली/नोएडा:प्राधिकरण ने एक बार फिर से भू-माफियाओं पर नकेल कसते हुए डूब क्षेत्र में अवैध रूप से बनाए गए फार्म हाउस को नोएडा प्राधिकरण ने तोड़ा है. मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी के आदेश पर यमुना और हिंडन नदियों के डूब क्षेत्र में हो रहे अंधाधुंध अवैध फार्म हाउसों के निर्माण को तोड़ा गया है. यह अभियान उन भू-माफियाओं के खिलाफ है जो अवैध रूप से फार्म हाउस बनाने और बेचने का काम किए हैं. इस अभियान के तहत सेक्टर 135 स्थित यमुना के डूब क्षेत्र में 27 फार्म हाउस को प्राधिकरण ने तोड़ा है.
नोएडा के वर्क सर्किल-9, भूलेख विभाग और सिंचाई विभाग की संयुक्त टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में बड़े पैमान पर अवैध निर्माण को ध्वस्त किया है. इस पूरी कार्रवाई में नोएडा प्राधिकरण के लगभग डेढ़ सौ छोटे-बड़े कर्मचारी, पांच बुलडोजर और तीन डंपर का प्रयोग किया गया. ध्वस्त की गई भूमि की कीमत करीब 60 करोड़ रुपये बताई जा रही है.