नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः दादरी एनटीपीसी प्लांट स्थित इंडियन ऑयल कंपनी में कार्यरत एक संविदा कर्मचारी ने पेट्रोल डालकर अपने हाथ पर आग लगा ली. बताया जा रहा है कि 6 महीना से वेतन नहीं मिलने के कारण वह परेशान चल रहा था. आग लगाने की सूचना एनटीपीसी के एचआर डिपार्टमेंट ने पुलिस को दी.
वेतन नहीं मिलने से नाराज कर्मचारी ने खुद को आग लगाने की कोशिश की
दादरी स्थित इंडियन ऑयल कंपनी में संविदा पर आए एक कर्मचारी ने आत्मदाह की कोशिश की. वहीं सुरक्षा कर्मियों ने कर्मचारी को दादरी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई है.
एनटीपीसी संविदा कर्मचारी
वहीं आग लगाने वाले कर्मचारी का नाम राजेश है, जो हापुड़ का रहने वाला है. कर्मचारी ने एनटीपीसी गेट नंबर-2 पर अपने हाथ पर तेल छिड़क कर जलाने की कोशिश की. कर्मचारी का 6 माह से सैलरी का विवाद चल रहा था.
सुरक्षा कर्मियों ने युवक को दादरी अस्पताल में भर्ती कराया. कर्मचारी का हाथ जल गया था, जिसको उपचार के उपरांत छुट्टी दे दी गई. पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करेगी.