दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

यमुना प्राधिकरण की भूमि का फर्जी विज्ञापन देने वाला गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने यमुना प्राधिकरम के भूखंड आवंटन का फर्जी विज्ञापन इंटरनेट पर प्रसारित करने के आरोपी मनोज शर्मा को गिरफ्तार किया है. वह गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना इलाके का रहने वाला है.

यमुना प्राधिकरण
यमुना प्राधिकरण

By

Published : Dec 14, 2021, 10:54 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना पुलिस ने परी चौक के पास से यमुना प्राधिकरण की भूमि आवंटन पर फर्जी विज्ञापन देकर धन उगाही करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल जब फर्जी विज्ञापन की जानकारी हुई तो यमुना प्राधिकरण के उच्च अधिकारियों ने पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया. पुलिस ने इसी आधार पर मामले की जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

बीटा-2 थाना पुलिस ने यमुना प्राधिकरम के भूखंड आवंटन का फर्जी विज्ञापन इंटरनेट पर प्रसारित करने के आरोपी मनोज शर्मा को गिरफ्तार किया है. वह गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना इलाके का रहने वाला है. उसे पुलिस ने नोएडा के परी चौक इलाके से गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या

इस मामले में ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी ने बताया कि धन उगाही के लिए आरोपी ने यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण के भूखंड का फर्जी विज्ञापन इंटरनेट के माध्यम से फेसबुक पर प्रसारित किया था. उसके खिलाफ धारा 420 और आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details