दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

महिलाओं के लिए खुशखबरी! पहली बार POCSO एक्ट को लेकर लॉन्च होगी ऐप

जिला प्रशासन और संस्था के बीच MoU साइन किया गया है, जिसके तहत ट्रेनिंग और अवेयरनेस कार्यक्रम किए जाएंगे. महिला यौन शोषण की रोकथाम के लिए एक एप भी लॉन्च की जाएगी.

महिलाओं के लिए लॉन्च होगी ऐप

By

Published : Jun 20, 2019, 9:35 PM IST

Updated : Jun 20, 2019, 11:32 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में इंटेरा संस्था ने यौन शोषण को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया. कार्यशाला में महिला पुलिसकर्मी, इंस्पेक्टर समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे. जिला प्रशासन और संस्था के बीच MoU साइन किया गया है, जिसके तहत ट्रेनिंग और अवेयरनेस कार्यक्रम किए जाएंगे. महिला यौन शोषण की रोकथाम के लिए एक एप भी लॉन्च की जाएगी.

शोषित महिलाएं एप पर दर्ज कर सकती हैं शिकायत
ये अपने आप मे अनोखी पहल होगी कि शोषित महिलाएं एप पर ही शिकायत दर्ज कर सकती हैं. बता दें कि भारत में पहली बार ऐसा होगा कि POCSO एक्ट को लेकर एप और वेबसाइट लॉन्च की जाएगी. इंटेरा इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर स्वाति डे बताया कि महिला सुरक्षा को लेकर एप 15 अगस्त तक लॉन्च कर दी जाएगी. एप पर शिकायत करने के बाद ये शिकायत सीधे संस्था को ट्रांसफर कर दी जाएगी.

महिलाओं के लिए लॉन्च होगी ऐप

हर एक कंपनी जहां 10 से ज़्यादा लोग काम करते हैं, वहां आईसीसी (इंटरनल कंप्लेन कमेटी) होगी जो लॉ के मुताबिक हर कंपनी में अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि यूपी नहीं बल्कि भारत में पहला ऐसा मौका होगा जब शोषण को लेकर शिकायत दर्ज कराने के लिए एप और वेबसाइट लांच की जाएगी.

हर कंपनी में हो आईसीसी
गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह ने बताया कि एक निजी संस्था के साथ एमओयू साइन किया गया है. पॉक्सो एक्ट का एनफोर्समेंट तेजी से लागू किया जाएगा. साथ ही शिकायतों की मॉनिटरिंग भी की जाएगी. जिलाधिकारी ने बताया कि नोएडा में सभी मल्टीनेशनल कंपनी, रियल स्टेट, आईटी कंपनी और प्राइवेट कंपनियों में ये सुनिश्चित किया जाएगा कि वहां पर आईसीसी (इंटरनल कंप्लेंट कमेटी) बनी हो.

Last Updated : Jun 20, 2019, 11:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details