नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में इंटेरा संस्था ने यौन शोषण को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया. कार्यशाला में महिला पुलिसकर्मी, इंस्पेक्टर समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे. जिला प्रशासन और संस्था के बीच MoU साइन किया गया है, जिसके तहत ट्रेनिंग और अवेयरनेस कार्यक्रम किए जाएंगे. महिला यौन शोषण की रोकथाम के लिए एक एप भी लॉन्च की जाएगी.
शोषित महिलाएं एप पर दर्ज कर सकती हैं शिकायत
ये अपने आप मे अनोखी पहल होगी कि शोषित महिलाएं एप पर ही शिकायत दर्ज कर सकती हैं. बता दें कि भारत में पहली बार ऐसा होगा कि POCSO एक्ट को लेकर एप और वेबसाइट लॉन्च की जाएगी. इंटेरा इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर स्वाति डे बताया कि महिला सुरक्षा को लेकर एप 15 अगस्त तक लॉन्च कर दी जाएगी. एप पर शिकायत करने के बाद ये शिकायत सीधे संस्था को ट्रांसफर कर दी जाएगी.