नई दिल्ली/नोएडाः नाेएडा पुलिस ने एनसीआर में प्रतिबंधित मांस की तस्करी करने वाले 25 हजार के इनामी बदमाश काे मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. नोएडा के थाना सेक्टर 58 पुलिस के साथ चेकिंग के दौरान सेक्टर 62 के पास मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ में बदमाश ने पुलिस के ऊपर गोली चलाई. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गाेली बदमाश के पैर में लगी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया.
पुलिस ने बताया कि इनामी बदमाश की पहचान सोनू कसाई के रूप में हुई है. गाजीपुर का रहनेवाला है. बदमाश के कब्जे से दाे धारदार हथियार बांका (जानवर काटने में प्रयुक्त), एक तमंचा, तीन जिन्दा कारतूस, दाे खोखा व एक चोरी की बाइक बरामद की गई है. घायल बदमाश थाना सेक्टर-58 से गोवध के मुकदमें में वांछित चल रहा था. उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था.