दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

इस एप के जरिये अब वृद्धाश्रम के बुजुर्गों को मिलेगा अनाथालय के बच्चों का साथ - ईटीवी भारत

स्कूल की पांच छात्राओं ने वृद्धाश्रम और अनाथालय के बच्चों को एक साथ लाने के उद्देश्य से मैत्री एप बनाई है.

एमिटी की पांच छात्राओं बनाई मैत्री एप ETV BHARAT

By

Published : Aug 27, 2019, 6:30 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की पांच छात्राओं ने वृद्धाश्रम और अनाथालय के बच्चों को एक साथ लाने के उद्देश्य से मैत्री एप बनाई है. ऐप हर व्यक्ति को अनाथालय और वृद्ध आश्रम में धन और अन्य सामान मुहैया करने के लिए मंच प्रदान करेगा.

एमिटी की पांच छात्राओं बनाई मैत्री एप

एमिटी की पांचों छात्राओं ने सैन फ्रांसिस्को में होने वाले विश्व के सबसे बड़े तकनीकी एवं उद्यमिता कार्यक्रम "वर्ल्ड पिच सम्मिट वेट ऑफ द टेक्नोवेशन चैलेंज" में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया.

इसलिए बनाई एप

एमिटी की छात्राओं ने बताया कि उन्होंने अपनी फैमिली में बुजुर्गों का अकेलापन देखकर लगा कि इनके लिए कुछ करना चाहिए. इसलिए हमने ये ऐप बनाया. छात्रों ने बताया कि 19 जुलाई को एप बनकर तैयार हुई और अब एक हजार से ज्यादा लोग इस एप का इस्तेमाल कर रहे हैं. एप में 13 वृद्धाश्रम और 7 अनाथालय संस्था जुड़ी हैं.

एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की डायरेक्टर डॉक्टर अमिता चौहान ने बच्चों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और कहां यह एक गौरव का पल है. उन्होंने बताया कि उनका विश्वास लोगों से ज्यादा से ज्यादा जुड़ने में हैं और उसी से खुशी मिलती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details