दिल्ली

delhi

By

Published : Dec 2, 2019, 1:55 PM IST

ETV Bharat / city

स्वास्थ्य योजना की जानकारी लेने चाइल्ड PGI अस्पताल पहुंची अमेरिकी टीम

अमेरिका की ग्लोबल एलाइंस फॉर वैक्सीनेशन एंड इम्यूनाइजेशन की 26 सदस्यीय टीम नोएडा के चाइल्ड पीजीआई अस्पताल में पहुंची.

ग्लोबल एलाइंस फॉर वैक्सीनेशन एंड इम्यूनाइजेशन
चाइल्ड पीजीआई अस्पताल में पहुंची अमेरिकी टीम

नई दिल्ली/नोएडा:राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 30 में स्थित चाइल्ड पीजीआई में अमेरिका की ग्लोबल एलाइंस फॉर वैक्सीनेशन एंड इम्यूनाइजेशन 26 सदस्य टीम स्वास्थ्य योजना की जानकारी लेने पहुंची. इस दौरान गौतमबुद्ध नगर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनुराग भार्गव, चाइल्ड पीजीआई डायरेक्टर प्रोफेसर डीके गुप्ता सहित कई अधिकारी मौजूद रहे. बता दें कि राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत गांव में टीकाकरण किया जा रहा है.

चाइल्ड पीजीआई अस्पताल में पहुंची अमेरिकी टीम

'बच्चों के लिए उपलब्ध वैक्सीन जांच की गई'
टीम जिला अस्पताल में बच्चों के लिए उपलब्ध वैक्सीन की जांच के बाद शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेक्टर16 स्थित जेजे कॉलोनी सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में वैक्सीन को लेकर निरीक्षण किया. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनुराग भार्गव ने बताया कि ग्लोबल एलाइंस फॉर वैक्सीनेशन एंड इम्यूनाइजेशन की टीम निरीक्षण करने पहुंची है. टीम रायपुर अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बिसरख और सेक्टर 16 की झुग्गी झोपड़ी में निरीक्षण करेगी.

चाइल्ड पीजीआई अस्पताल


टीकाकरण से संबंधित बीमारियों को जड़ से खत्म करने के लिए किस तरीके की स्वास्थ सुविधाएं दी जा रही हैं, इन सभी विषयों की जानकारी और जांच करने के लिए 26 सदस्यीय अमेरिकी टीम पहुंची है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details