दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा में एंबुलेंस के ड्राइवर बिना सीट बेल्ट बांधे चला रहे गाड़ी, नहीं मानते न्यू मोटर व्हीकल एक्ट - drivers not accepting new motor act

नोएडा की सड़को पर एंबुलेंस के ड्राइवर बेधड़क नए मोटर अधिनियम का उल्लघंन कर रहे हैं.

एंबुलेंस ड्राइवर नहीं मान रहे नए मोटर अधिनियम को

By

Published : Oct 7, 2019, 8:55 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में 1 सितंबर से लागू संशोधित मोटरअधिनियम का असर नोएडा की एंबुलेंस पर नहीं दिखाई दे रहा है. नोएडा सेक्टर 30 जिला अस्पताल की एंबुलेंस के ड्राइवर बेधड़क बिना सीट बेल्ट और फोन पर बात कर सड़कों पर एंबुलेंस दौड़ा रहे हैं.

एंबुलेंस ड्राइवर नहीं मान रहे नए मोटर अधिनियम को

पहले कट चुका है चालान

आश्चर्य की बात ये हैं कि यूपी 41 जी 2559 एंबुलेंस का तीन दिन पहले ही चालान कटा है, लेकिन ड्राइवर नियमों को ताक पर रख एंबुलेंस सड़कों पर दौड़ा रहे हैं. बता दें सितंबर महीने में एक एंबुलेंस का भी एक्सीडेंट हुआ था जिसमें तीन लोगों की जान चली गई थी. जानकारी पर मालूम पड़ा कि एम्बुलेंस ड्राइवर सीट बेल्ट नहीं पहने था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details