दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

बेरहम मौलाना: अरबी भाषा न बोल पाने पर मासूम बच्चियों को बेल्ट से पीटा - etv bharat

मासूम बच्चियों के शरीर पर चोट के निशान देखे जा सकते हैं. आरोप है कि मौलाना ने बच्चियों को तब तक मारा जब तक वो बेहोश नहीं हो गईं.

बेरहम मौलाना: अरबी भाषा न बोल पाने पर मासूम बच्चियों को बेल्ट से पीटा

By

Published : May 10, 2019, 9:39 AM IST

दिल्ली/नोएडा: मदरसों में बच्चों के साथ टॉर्चर के मामले कम नहीं हो रहे हैं. ताजा मामला नोएडा के सेक्टर-115 के सोरखां गांव के एक मदरसे का है. जिसके बारे में सुनकर दिल दहल जाएगा.

मौलाना ने बेल्ट से पीटा
सेक्टर-115 के सोरखा गांव के मदरसे में पढ़ रही दो मासूम बहनों को जब अरबी भाषा का एक भी शब्द बोलना नहीं आया तो मौलाना ने बेरहमी से बच्चियों की बेल्ट से पिटाई कर डाली.

ये संगीन आरोप परिवार ने लगाए हैं. परिजनों की शिकायत पर सेक्टर-49 पुलिस ने आरोपी मौलाना के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 504 के तहत केस दर्ज कर लिया है. आरोपी मौलाना फरार बताया जा रहा है.

अरबी भाषा न बोल पाने पर मदरसे के मौलाना ने मासूम बच्चियों को बेल्ट से पीटा

मासूम बच्चों के शरीर पर चोट के निशान देखे जा सकते हैं. आरोप है कि मौलाना ने बच्चियों को तब तक मारा जब तक वो बेहोश नहीं हो गई.

मोड़ देता था उंगलियां
मासूमों का कहना है कि जब वो मौलाना के सवालों का जवाब नहीं दे पाती थी, तब मौलाना उनकी उंगलियां मोड़ देता था और गुस्सा आने पर बेल्ट से पीटता था.

मौलाना केवल इन्हीं दो बहनों के साथ ऐसा नहीं करता बल्कि सभी बच्चों के साथ उसका ऐसा ही रवैया था.

कासगंज निवासी चाहत अली परिवार के साथ सर्फाबाद में रहते हैं. वो ओला कैब चलाते हैं. दो महीने पहले चाहत ने अपनी आठ साल और 6 साल की बच्चियों का दाखिला सोरखा स्थित मदरसे में कराया.

नोएडा पुलिस पर उठे सवाल
इन बच्चियों की मां कहती है कि दो दिन पहले दोपहर के वक्त दोनों बेटियों को नहलाना शुरू किया, तब पीठ पर पिटाई के निशान दिखे.

बच्ची की मां का कहना है कि हमने अपनी बच्चियों को अच्छी तालीम के लिए भेजा था. हमें क्या पता था की मौलाना बच्चों पर ऐसे जुल्म ढाएगा. लेकिन बच्ची की मां ने कहा कि मौलाना से ज्यादा गुस्सा उन्हें नोएडा पुलिस पर आया, जो पहले हमारी शिकायत पर कार्रवाई कर मौलाना को थाने लेकर आई और फिर उन्हें छोड़कर हमें ही डाटने लगी.

पुलिस ने आरोपों को नकारा
पुलिस परिवार के आरोपों को सिरे से खारिज कर रही है. उनका कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर मौलाना नवाब हुसैन पर FIR दर्ज कर ली गई है. मौलाना अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details