नई दिल्ली/नोएडा : गौतमबुद्ध नगर में 28 दिन बाद दमघोंटू हवा से शहरवासियों को थोड़ी राहत मिली है. नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 175 दर्ज किया गया है और ग्रेटर नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 170 दर्ज किया गया है. रविवार को हुई बारिश और तेज हवा से प्रदूषण का स्तर काफी हद तक कम हुआ है, हालांकि अब भी वायु प्रदूषण का स्तर खराब श्रेणी में है. अनुमान है कि आने वाले दिनों में दोबारा से वायु प्रदूषण बढ़ेगा.
'ग्रेटर नोएडा में दर्ज AQI'
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली से भी ज्दाया प्रदूषित ग्रेटर नोएडा है. ग्रेटर नोएडा में दो स्टेशन यूपीपीसीबी (उत्तर प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) ने लगाए हैं जिसमें नॉलेज पार्क-III में एयर क्वालिटी इंडेक्स 169 और नॉलेज पार्क-V का एयर क्वालिटी इंडेक्स 178 दर्ज किया गया है. ग्रेटर नोएडा में औद्योगिक इकाइयां और कंस्ट्रक्शन साइट ज्यादा संख्या में है. ऐसे में ग्रेप के नियमों का सख्ती से पालन में उसको अथॉरिटीज को सुनिश्चित करना होगा ताकि लगातार बढ़ रहे वायु प्रदूषण पर प्रभावी रूप से रोकथाम की जा सके.