दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा में प्रदूषण ने फिर बिगाड़े हालात, AQI रेड निशान के पार - नोएडा में प्रदूषण ने फिर बिगाड़े हालात

एक बार फिर प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी देखी गई है. नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 323 और ग्रेटर नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 350 के पार पहुंच गया है.

Air quality index crosses 323 in Noida

By

Published : Nov 20, 2019, 2:32 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में एक बार फिर प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है. 2 दिनों से तेज हवा चलने के कारण प्रदूषण स्तर में भारी गिरावट दर्ज की गई थी. हालांकि बुधवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स का स्तर बढ़ा हुआ दिखाई दिया. नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 323 और ग्रेटर नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 350 के पार पहुंच गया है.

प्रदूषण में हुई बढ़ोत्तरी

प्रदूषण में हुई बढ़ोतरी
स्काईमेट के मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक दिल्ली एनसीआर की आबोहवा अभी और खराब होगी. एक नए पश्चिम विक्षोभ के विकसित होने के कारण प्रदूषण में फिर से बढ़ोतरी हुई है. बताया गया कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ जल्द ही पश्चिमी हिमालय पर बन रहा है.

इसके चलते दिल्ली एनसीआर क्षेत्रों में चल रही मध्यम हवाओं के प्रवाह में कमी आ गई. जिसके चलते वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है. बता दें कि 48 घंटे पहले तक नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 के नीचे पहुंच गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details