दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

चाइल्ड PGI और ICMR में करार, कोरोना वैक्सीन को लेकर होगा ट्रायल - corona vaccine updates

ICMR अब चाइल्ड पीजीआई के साथ फेज़ थ्री वैक्सीन ट्रायल शुरू करने जा रहा है. आईसीएमआर ने इसके लिए कोविड-19 वैक्सीन से जुड़ी सारी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए एक पोर्टल भी तैयार किया है.

Agreement in Child PGI and ICMR
कोरोना वैक्सीन को लेकर होगा ट्रायल

By

Published : Sep 29, 2020, 1:29 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने नोएडा सेक्टर-30 चाइल्ड पीजीआई के साथ फेज़ थ्री वैक्सीन ट्रायल शुरू करने जा रहा है. कोरोना वायरस से जंग जीतने के लिए फेज थ्री ट्रायल नोएडा में भी शुरू हो जाएगा. भारत में कोरोना वायरस के 60 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे में लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए वैक्सीन ट्रायल भी तेज कर दिया गया है. आईसीएमआर ने इसके लिए कोविड-19 वैक्सीन से जुड़ी सारी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए एक पोर्टल भी तैयार किया है.

कोरोना वैक्सीन को लेकर होगा ट्रायल
ICMR के साथ चाइल्ड PGI का वैक्सीन ट्रायलचाइल्ड PGI के डायरेक्टर डॉक्टर डीके गुप्ता ने बताया कि देशभर में कोरोना वैक्सीन को लेकर रिसर्च की जा रही है. इसमें आईसीएमआर का बड़ा रोल है. ऐसे में वैक्सीन को लॉन्च करने से पहले साइंटिफिक जांच होना बहुत जरूरी है. ICMR ने चाइल्ड PGI को फेज़ थ्री वैक्सीन ट्रायल के लिए चुना है. डायरेक्टर ने उम्मीद जताई कि इसके अच्छे नतीजे आएंगे जो जनहित में होंगे. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आईसीएमआर के साथ अगले हफ्ते तक के ट्रायल शुरू हो जाएगा.बता दें देशभर में कोरोना के 60 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि थर्ड फेस ट्रायल सफल होगा और कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में कारगर होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details