नई दिल्ली/नोएडा :दिवाली की रात लोगों ने जमकर पटाखे तो जलाए ही कुल लोगों ने असलहों से फायरिंग भी की. सोशल मीडिया पर दिवाली की रात फायरिंग के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. इन वायरल वीडियो को लेकर नोएडा पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. नोएडा पुलिस वायरल वीडियो की जांच कर रही है.
सोशल मीडिया पर दीपावली की रात एक महिला और एक युवक के हवाई फायरिंग करने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. ये वीडियो अलग-अलग इलाकों के बताए जा रहे हैं. वीडियो में पिस्टल से फायरिंग करती दिखने वाली महिला दादरी की बताई जा रही है, जबकि फायरिंग करने वाला युवक दनकौर इलाके के अट्टा गुजरान का बताया जा रहा है.
दिवाली की रात जमकर हुई हवाई फायरिंग, सोशल मीडिय पर वीडियो वायरल इसे भी पढ़ें :हवा में फायरिंग करने वाला युवक देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार
लोगों ने नोएडा पुलिस के ट्विटर हैंडल पर ये वीडियो शेयर करके कार्रवाई की मांग की है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वीडियो की जांच की जा रही है. जांच के बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी. दीवाली के दौरान बनाए गए इस 15 सेकंड के वीडियो में युवक अपने लाइसेंसी हथियार से एक के बाद एक लगातार कई फायरिंग करता दिखाई दे रहा है. इसी तरह महिला भी लगातार फायरिंग करती नजर आ रही है. लोगों ने इस हरकत को इलाके में दहशत फैलाने वाला करार देते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है.
इसे भी पढ़ें :यहां एनकाउंटर नहीं हर्ष फायरिंग कर रहे जवान, जानिए क्या है मामला
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि महिला द्वारा फायरिंग करने का वीडियो चिराग कौशिक नाम के एक यूजर ने ट्विटर अकाउंट से अपलोड करके लिखा कि ये वीडियो नोएडा सेक्टर 44 के गांव छलेरा का है. उसके मुताबिक अभिषेक की मां रिवाल्वर से गोली चला रही हैं.
वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस इसकी जांच कर रही है. ADCP नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. साइबर सेल की टीम जांच कर रही है. जो भी तथ्य सामने निकलकर आएगा. उसके आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.