नई दिल्ली/नोएडा:राजधानी से सटेनोएडा के थाना सेक्टर 20 में उस समय हड़कंप मच गया, जब अचानक थाने पर बिना सूचना के अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुंचे. अपर पुलिस आयुक्त थाने में रजिस्टर से लेकर मालखाने का निरीक्षण करने लगे.
साथ ही उन्होंने थाने के औचक निरीक्षण की बात कहते हुए, थाने में बने आवास, बेरिक, शौचालय, स्वागत कक्ष सभी जगहों का निरीक्षण किया. साथ ही थाने पर मौजूद थाना प्रभारी से लेकर अन्य कर्मचारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया. औचक निरीक्षण के दौरान उन्हें थाने पर जो कमियां दिखी, उन्हें जल्द से जल्द दूर करने के भी निर्देश दिए. वहीं उन्होंने पूरे थाने के निरीक्षण के बाद संतोषजनक स्थिति बताएं.