नई दिल्ली/नोएडा:आम आदमी पार्टी के यूपी प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने ईटीवी भारत से बात की. उन्होंने बताया कि 2020 में पंचायती चुनाव में पार्टी अपने दम पर चुनाव लड़ेगी और पार्टी के कार्यकर्ता दिल्ली मॉडल को लेकर जनता के बीच जाएंगे.
'आप' अपने दम पर पंचायती चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी का सदस्यता अभियान चल रहा है. ऐसे में वे पार्टी के नए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपने नोएडा पहुंचे हैं.
यूपी में 'आप' नया राजनीतिक विकल्प !
'आप' के यूपी अध्यक्ष ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार पूरे तरीके से नाकाम रही. लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी. आम आदमी पार्टी को उत्तर प्रदेश की जनता एक नए राजनीतिक विकल्प के रूप में देख रही है. आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी एक नए विकल्प के तौर पर उभरेगी.
'अकेले दम पर लड़ेंगे चुनाव'
ईटीवी भारत से खास बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष ने साफ किया कि 2020 में होने वाले पंचायती चुनाव में आम आदमी पार्टी पूरे दमखम के साथ अकेले चुनाव लड़ेगी. बूथ, ब्लॉक और विधानसभा स्तर पर कार्यकर्ता जनता के बीच जाएंगे. साथ ही उन्होंने साफ किया कि आने वाले आगामी चुनाव में भी आम आदमी पार्टी अपने दम पर ही चुनाव लड़ेगी.
उत्तर प्रदेश प्रदेश आम आदमी पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली के आगामी चुनाव में उत्तर प्रदेश कार्यकर्ता पूरे दमखम के साथ मेहनत करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि पिछली बार विधानसभा चुनाव से ज्यादा सीटें आम आदमी पार्टी आगामी चुनाव में जीतेगी.