दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

यूपी डिप्टी CM की रिश्तेदार 'आप' के टिकट पर देंगी BJP-CONG को टक्कर - AAP Candidate

गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी, प्रोफेसर श्वेता शर्मा उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की रिश्तेदार हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरीके से राम ने रावण के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी ठीक उसी तरह वो भी चुनावी मैदान में हैं.

यूपी डिप्टी CM की रिश्तेदार 'आप' के टिकट पर देगी BJP-CONG को टक्कर

By

Published : Mar 26, 2019, 11:28 AM IST

Updated : Mar 26, 2019, 2:50 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट के लिए सोमवार को नामांकन के आखिरी दिन 17 प्रत्याशियों ने पर्चे भरे. आम आदमी पार्टी की प्रोफेसर श्वेता शर्मा ने भी आखिरी दिन नामांकन दाखिल किया. 28 मार्च को प्रत्याशियों की फाइनल सूची जारी की जाएगी.

गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी प्रोफेसर श्वेता शर्मा उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की रिश्तेदार हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरीके से राम ने रावण के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी ठीक उसी तरह वो भी चुनावी मैदान में हैं.

आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी प्रोफेसर श्वेता शर्मा ने कहा कि महिलाओं के सम्मान के लिए चुनाव लड़ रही हैं. साथ ही बीजेपी के प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि लोगों को चुनना है कि वह महिलाओं के सम्मान में खड़ी महिला प्रत्याशी को वोट देंगे या ऐसे लोगों को वोट देंगे जो 'पप्पू के पप्पी' जैसे बयान देते हैं.

यूपी डिप्टी CM की रिश्तेदार 'आप' के टिकट पर देगी BJP-CONG को टक्कर

उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार के लिए मैं जनता के साथ खड़ी हूं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्कूलों की बढ़ती फीस पर लगाम कसी मैं भी शिक्षा क्षेत्र से आती हूं और इस क्षेत्र पर बहुत भ्रष्टाचार है इसलिए मैं जमीन से जुड़ी हूं और सारी खामियां जानती हूं और ऐसे ही मुद्दों के साथ में चुनाव के मैदान में हूं.

इस बीच उन्होंने आम आदमी पार्टी के अंदर अलका लंबा और अरविंद केजरीवाल के बीच चल रही रस्साकशी पर कुछ बोलने से बचती हुई दिखाई दी. आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी ने कहा कि वह इस पर कोई भी टिप्पणी नहीं करना चाहेंगी.

Last Updated : Mar 26, 2019, 2:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details