दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पुलिस वाले से आइसक्रीम के पैसे मांगे तो वेंडर को मिले लात-घूंसे

बरोला चौकी के दरोगा ने एक आइसक्रीम वेंडर को पैसे मांगने पर सिपाही के साथ मिलकर पीटाई कर दी. आइसक्रीम वेंडर को मौके पर पहुंची पुलिस पीसीआर ने बचाया.

By

Published : Jul 23, 2019, 6:54 AM IST

Updated : Jul 23, 2019, 1:57 PM IST

आइसक्रीम वेंडर को दरोगा ने पीटा etvbharat

नई दिल्ली/नोएडा: सरकारें बदल जाती हैं लेकिन कुछ पुलिस वालों का चाल, चरित्र और चेहरा नहीं बदलता. वर्दी के रोब में मजलूमों पर जुल्म करना वह अपना हक़ समझते हैं.


ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें आइसक्रीम खाने वाले दरोगा से जब आइसक्रीम वेंडर ने पैसे मांगे तो जनाब को यह इतना नागवार गुजरा कि वो अपने सिपाही के साथ मिलकर वेंडर को पीटने लगे. मारपीट करने से जब जी नहीं भरा तो उसे चौकी ले जाकर और पीटा.

पुलिस पीसीआर ने बचाया
इसी बीच घटना के एक चश्मदीद ने 100 नंबर पर कॉल कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आइसक्रीम वेंडर को दरोगा के चंगुल से छुड़ाया. आइसक्रीम वेंडर अमित कुमार उर्फ टिंकू का कसूर बस इतना था कि वह आइसक्रीम की रेड़ी बरोला में लगता है.

अधिकारी को सौंपी गई जांच
अमित कुमार उर्फ टिंकू का कहना है कि 13 जुलाई को रात 11 बजे चौकी इंचार्ज बरोला नीरज एक सिपाही के साथ आए.


50 रुपये की आइसक्रीम मांगने पर मैंने उन्हे दे दी. जब पैसे मांगे तो मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी और पीटते हुए चौकी पर ले आए वहां भी मारपीट की.


कई शिकायतों के बाद भी पुलिस वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. तब आइसक्रीम वेंडर अमित अपनी शिकायत लेकर एसएसपी से मिला. अब इस मामले की जांच सीओ स्तर के अधिकारी को सौंप दी गई है.

Last Updated : Jul 23, 2019, 1:57 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details