दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: ब्याज का पैसा मांगने पर एक महिला की कर दी गई हत्या, एक महिला सहित 4 गिरफ्तार - हत्या का मामला

नोएडा के सेक्टर-24 थाना इलाके में एक महिला से ब्याज का पैसा मांगा गया तो षड्यंत्र रच कर उसकी गला दबा कर हत्या कर दी गई और शव को ठिकाने लगा दिया गया. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए हत्या करने और साथ देने के आरोप में एक महिला सहित 4 लोगों को सेक्टर 132 थाना क्षेत्र के पास से गिरफ्तार किया है.

Noida Crime News, हत्या का मामला
नोएडा में हत्या के मामले में 4 गिरफ्तार

By

Published : Jul 30, 2021, 10:37 PM IST

नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में चंद दिनों में दो ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें पैसा मांगने वाले को पैसा मांगना भारी पड़ गया. पहला मामला थाना सेक्टर-24 का है, जहां दोस्त से अपना उधर दिया पैसा मांगने पर पिटाई कर दी गई. वहीं, दूसरे मामले का खुलासा नोएडा के थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस ने किया. इसमें एक महिला से ब्याज का पैसा मांगा गया तो षड्यंत्र रच कर उसकी गला दबा कर हत्या कर दी गई और शव को ठिकाने लगा दिया गया. मृतक महिला के पति ने थाने में पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए हत्या करने और साथ देने के आरोप में एक महिला सहित 4 लोगों को सेक्टर 132 थाना क्षेत्र के पास से गिरफ्तार किया है

नोएडा की एक्सप्रेसवे थाना पुलिस ने धारा 302, 201, 34 और 120 बी आईपीसी में वांछित चल रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमे एक महिला भी शामिल है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में वीरेंद्र पुत्र बाल किशन निवासी तिगरी गोल चक्कर थाना बिसरख, दिनेश पुत्र धर्मपाल निवासी जनपद हापुड़, आरती उर्फ अंजलि पत्नी वीरेंद्र और बालकिशन पुत्र राजेंद्र को पुलिस ने थाना क्षेत्र के सेक्टर 132 के पास से गिरफ्तार किया है.

पढ़ें:हरि नगर में चल रहा था फर्जी कॉल सेंटर,साइबर सेल की टीम ने 65 लोगों को किया गिरफ्तार

पकड़े गए आरोपियों ने तिगरी गोल चक्कर बिसरख थाना में अपने साथियों के साथ मिलकर शशि पत्नी भूपेंद्र निवासी शाहपुर से ब्याज पर पैसे ले रखे थे. शशि अपने पैसों का रोज तगादा करती थी और बहुत बेज्जती करती थी. 16 जुलाई को आरती, अंजलि और शशि को उसके घर से स्कूटी पर बैठा कर अपने घर तिगरी ले आई, जहां पहले से वीरेंद्र और उसका बहनोई दिनेश मौजूद था. आरोपियों ने शशि को कोल्ड ड्रिंक पिलाकर दुपट्टा से उसका गला घोट कर हत्या कर दी थी. उसके बाद शशि की लाश को एक बक्से में रखकर ताला लगाकर बाइक से बने जुगाड़ में बक्से को रखकर उसके ऊपर फल और सब्जी की कैरेट रखकर छुपाकर आरोपी बिरेंद्र और उसका बहनोई दिनेश सिंभावली मिले. इसके बाद नहर किनारे फेंक दिया और अंजलि उर्फ आरती शशि के घर शाहपुर गई. खाना बनाकर शशि के बच्चों को खिलाया और मृतका शशि की पुत्री जो 12 वर्ष की है, उससे दुकान से समोसे मंगवा कर खुद खाए और मृतका की पुत्री और पुत्र को भी खिलाया. बच्चों ने अपनी मां के बारे में आरती से पूछा तो उसने बताया कि कुछ देर बाद आ जाएगी, लेकिन शशि वापस नहीं आई.

नोएडा में हत्या के मामले में 4 गिरफ्तार

पत्नी के गायब होने के संबंध में 18 जुलाई को मृतिका के पति भूपेंद्र पुत्र खिच्छू ने अपनी पत्नी शशि की गुमशुदगी थाना एक्सप्रेस-वे पर दर्ज कराई. आरती उर्फ अंजलि के ससुर बालकिशन ने भूमिका बनाकर पीड़ित पक्ष पर दबाव बनाने के लिए आरती उर्फ अंजलि को दिल्ली में गांधीनगर बुआ क्रांति के पास भेज दिया. 23 जुलाई को आरती उर्फ अंजलि को बालकिशन और दिनेश ने सिंभावली में नहर के किनारे झाड़ियों में डालकर अपहरण का नाटक किया गया और सिंभावली थाना पुलिस ने आरती और अंजलि को अस्पताल में भर्ती कराया और उसके घर वालों को बुलाकर सौंप दिया. तमाम हथकंडे अपनाने के बाद भी आरोपी अपराध को छुपा नहीं पाए और आखिर में एक्सप्रेसवे थाना पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें:नैनीताल महिला हत्याकांड: आरोपी पति को लेकर पहाड़ियों में सबूत ढूंढने पहुंची पुलिस

एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि महिला की हत्या एक पूरी सोची समझी साजिश के साथ की गई थी. वहीं, हत्या से बचने के लिए तमाम तरीके आरोपियों ने अपनाए गए पर किसी भी तरीके में सफल नहीं हुए. इसके चलते जांच के दौरान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी से बचने के लिए आरती उर्फ अंजलि स्वास्थ्य केंद्र बिसरख में भर्ती हो गई. ससुर बालकिशन और पति वीरेंद्र ने बिसरख थाने पर अंजलि उर्फ आरती के अपहरण का मुकदमा लिखाने के लिए उच्च अधिकारियों और थाना बिसरख पुलिस को तहरीर दी. जांच में मामला झूठा पाया गया और एक्सप्रेसवे थाना पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के कब्जे से मामले में प्रयुक्त स्कूटी और आरोपियों की निशानदेही पर वीरेंद्र के घर से दुपट्टा और मृतका का पर्स ( इसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड और फोटो सहित तमाम समान) बरामद हुए हैं. सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके न्यायालय भेज दिया गया है. साथ ही इनके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details