नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में चंद दिनों में दो ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें पैसा मांगने वाले को पैसा मांगना भारी पड़ गया. पहला मामला थाना सेक्टर-24 का है, जहां दोस्त से अपना उधर दिया पैसा मांगने पर पिटाई कर दी गई. वहीं, दूसरे मामले का खुलासा नोएडा के थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस ने किया. इसमें एक महिला से ब्याज का पैसा मांगा गया तो षड्यंत्र रच कर उसकी गला दबा कर हत्या कर दी गई और शव को ठिकाने लगा दिया गया. मृतक महिला के पति ने थाने में पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए हत्या करने और साथ देने के आरोप में एक महिला सहित 4 लोगों को सेक्टर 132 थाना क्षेत्र के पास से गिरफ्तार किया है
नोएडा की एक्सप्रेसवे थाना पुलिस ने धारा 302, 201, 34 और 120 बी आईपीसी में वांछित चल रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमे एक महिला भी शामिल है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में वीरेंद्र पुत्र बाल किशन निवासी तिगरी गोल चक्कर थाना बिसरख, दिनेश पुत्र धर्मपाल निवासी जनपद हापुड़, आरती उर्फ अंजलि पत्नी वीरेंद्र और बालकिशन पुत्र राजेंद्र को पुलिस ने थाना क्षेत्र के सेक्टर 132 के पास से गिरफ्तार किया है.
पढ़ें:हरि नगर में चल रहा था फर्जी कॉल सेंटर,साइबर सेल की टीम ने 65 लोगों को किया गिरफ्तार
पकड़े गए आरोपियों ने तिगरी गोल चक्कर बिसरख थाना में अपने साथियों के साथ मिलकर शशि पत्नी भूपेंद्र निवासी शाहपुर से ब्याज पर पैसे ले रखे थे. शशि अपने पैसों का रोज तगादा करती थी और बहुत बेज्जती करती थी. 16 जुलाई को आरती, अंजलि और शशि को उसके घर से स्कूटी पर बैठा कर अपने घर तिगरी ले आई, जहां पहले से वीरेंद्र और उसका बहनोई दिनेश मौजूद था. आरोपियों ने शशि को कोल्ड ड्रिंक पिलाकर दुपट्टा से उसका गला घोट कर हत्या कर दी थी. उसके बाद शशि की लाश को एक बक्से में रखकर ताला लगाकर बाइक से बने जुगाड़ में बक्से को रखकर उसके ऊपर फल और सब्जी की कैरेट रखकर छुपाकर आरोपी बिरेंद्र और उसका बहनोई दिनेश सिंभावली मिले. इसके बाद नहर किनारे फेंक दिया और अंजलि उर्फ आरती शशि के घर शाहपुर गई. खाना बनाकर शशि के बच्चों को खिलाया और मृतका शशि की पुत्री जो 12 वर्ष की है, उससे दुकान से समोसे मंगवा कर खुद खाए और मृतका की पुत्री और पुत्र को भी खिलाया. बच्चों ने अपनी मां के बारे में आरती से पूछा तो उसने बताया कि कुछ देर बाद आ जाएगी, लेकिन शशि वापस नहीं आई.