नई दिल्ली/नोएडाः ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के सेक्टर 148 के पास रोड पर उस समय हड़कंप मच गया, जब दिल्ली से ग्रेटर नोएडा जा रही कार में अचानक आग लग गई. कार में तीन लाेग सवार थे. तीनाें लाेग किसी तरह से बाहर निकले. देखते ही देखते आग पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया. कार में आग लगने की सूचना तत्काल लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी. मौके पर आई फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. कार पूरी तरीके से जलकर खाक हो गई.
नाेएडा में धू धू कर जलने लगी रोड पर दौड़ रही कार, बाल-बाल बचे कार में सवार तीनाें लाेग - दिल्ली से ग्रेटर नोएडा जा रही कार में आग लग गई
दिल्ली से ग्रेटर नोएडा जा रही कार में अचानक आग लग गई. कार में तीन लाेग सवार थे. तीनाें लाेग किसी तरह से बाहर निकले. देखते ही देखते आग पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया.
धू धू कर जलने लगी कार.
प्रत्यक्षदर्शियाें के मुताबिक कार के आगे वाले टायर में आग लग गयी थी. गाड़ी में सवार तीनाें व्यक्तियाें काे गाडी से सुरक्षित बाहर निकला गया. ये लोग दिल्ली से ग्रेटर नोएडा जा रहे थे. फायर विभाग के लाेगाें का कहना था कि टायर फटने के बाद उसमें आग लगी. प्रथम दृष्टया कार में आग वहीं से लगना शुरू होना पाया गया है. मामले की जांच की जा रही है. कार को रास्ते से हटाकर यातायात सुचारु रुप से चालू करा दिया गया है.