नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:यूपी के ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना में बीजेपी मंडल अध्यक्ष ने एक शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायत में उस शख्स पर उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र और अमर्यादित टिप्पणी पोस्ट करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात की कही गई थी.
सोशल मीडिया पर की गई थी कथित अभद्र पोस्ट इस मामले में पुलिस ने 5 अक्टूबर को मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी. इसमें शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी को बेना पुलिया के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
जेवर से हुई गिरफ्तारी
थाना जेवर पुलिस ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के खिलाफ कथित अभद्र और अमर्यादित टिप्पणी पोस्ट करने वाले वांटेड आरोपी योगेश चौधरी उर्फ शिव प्रताप को जेवर के बेना पुलिया कस्बे से गिरफ्तार कर लिया है.
इस मामले में 5 अक्टूबर को जेवर के बीजेपी मंडल अध्यक्ष अशोक शर्मा ने एक व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ कथित अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट करने के बारे में सूचना दी थी. सूचना के आधार पर थाना जेवर पुलिस ने धारा 153-ए, 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था. जिस पर कार्रवाई करते हुए थाना जेवर पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
इस मामले में जेवर थाना के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि थाना पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी. जिसमें आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है.