नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा: 40 साल के एक अधेड़ व्यक्ति से शादी करना 18 साल की युवती को भारी पड़ गया. लड़की ने शादी करने से मना किया तो रस्सी से हाथ बांधकर उसकी पिटाई की गई. बताया जा रहा है कि गांव के लोग जबरन उसकी शादी करवाना चाहते हैं.
ग्रेटर नोएडा: युवती ने अधेड़ आदमी से शादी करने से किया मना तो बुरी तरह पीटा - crime news
ग्रेटर नोएडा में एक युवती को सिर्फ इसलिए पीटा गया क्योंकि उसने 40 साल के अधेड़ से शादी करने से मना कर दिया. अब मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
युवती को पीटा
वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस
इस पूरे मामले का एक वीडियो भी वायरल हुआ है. जिसमें आप देख सकते हैं कि लड़की के दोनों हाथ बंधे हुए हैं. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़की का हाथ खोला और अब मामले की जांच में जुटी है. एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि फिलहाल ये परिवारिक मामला बताया जा रहा है, इसे सामाजिक संगठन और स्थानीय लोगों की देखरेख में रखा गया है.