नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में कोरोना का कहर जारी है. जिले में नए 76 कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1011 हो गई है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 489 पहुंच गई और डिस्चार्ज हुए मरीज़ों का आंकड़ा 510 हो गया है. जिले में मौत का आंकड़ा 12 है. रिपोर्ट में गौर करने वाली बात यह है कि हेल्थ बुलेटिन में अब कोरोना संक्रमितों के सेक्टर/RWA और सोसायटियों की डिटेल को साझा नहीं की जा रही है.
हेल्थ कैंप पर ज़ोर
कोरोना: गौतमबुद्ध नगर में मिले 76 नए केस, 1000 के पार हुआ आंकड़ा
गौतमबुद्ध नगर में 76 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1011 हो गई है.
फिलहाल गौतमबुद्ध नगर में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. जिले में कुल डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 510 है. जिले के अति संवेदनशील इलाकों में 12 हेल्थ कैंप लगाए गए हैं. मामूरा, निठारी, सरफाबाद, बरौला, सेक्टर 8, सेक्टर 9, सेक्टर 10 में हेल्थ कैंप लगाए गए हैं. जहां पर 723 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है और 15 मरीज संदिग्ध मिले हैं. जिनको हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिया गया है.
13,644 की हुई सैम्पलिंग
जिले में 13,644 की सैम्पलिंग की गई है. 76 नए संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या 12 है. बता दें कि उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर इकलौता जिला है, जहां पर सबसे ज्यादा सैम्पलिंग की जा रही है.