नई दिल्ली/नोएडा:राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के थाना 24 क्षेत्र स्थित ईएसआई अस्पताल में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब वहां अस्पताल की बिल्डिंग में अचानक आग लग गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की एक दर्जन गाड़ियां आग बुझाने में जुटी, तब जाकर स्थिति सामान्य हुई. अस्पताल में भर्ती मरीजों को अस्पताल से निकाल कर अलग-अलग जगह भर्ती कराया गया. वही गंभीर 7 मरीजों को हायर सेंटर दिल्ली रेफर कर दिया गया है.
7 मरीजों को दिल्ली किया गया रेफर बेहतर इलाज के लिए दूसरे जगह शिफ्ट किए गए
बता दें कि गुरुवार को नोएडा के ईएसआई अस्पताल में लगी आग में प्रभावित मरीजों को अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए समय निकाल कर अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया. जिसमें 8 मरीजों को नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया. 8 मरीजों में 7 मरीजों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें दिल्ली के हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. गंभीर मरीज में उर्मिला देवी, किरणवती, रामपाल, राजवीर, सोनपाल सिंह, अमरपाल , चंद्रवीर शामिल हैं. वहीं सामान्य मरीज रिंकू पुत्र राम सिंह है.
इसके साथ ही कुछ मरीजों को नोएडा के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि आग अस्पताल के बेसमेंट में लगे इनवर्टर रूम में शॉर्ट सर्किट होने से लगी. जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई और मरीजों को आनन-फानन में वहां से बाहर निकाला गया.