नई दिल्ली/लखनऊःउत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. केजीएमयू ने 596 कोरोना सैंपल की जांच. इनमें 7 कोरोना के नए मरीज सामने आए है. इनमें 6 लखनऊ से और 1 सीतापुर का मरीज शामिल हैं. इसके बाद लखनऊ में पूरे क्षेत्र में रेड जोन सुनिश्चित किए गए हैं. हालांकि सभी को लखनऊ के कोविड-19 के लेवल-1 अस्पताल में भर्ती कर आईसोलेट किया गया.
12 घंटे में मिले 57 नए कोरोना मरीज, आंकड़ा पहुंचा 2043 - लखनऊ समाचार
यूपी में कोरोना के मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है. मंगलवार को सुबह 7 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. इनमें 6 मरीज लखनऊ से तो एक मरीज सीतापुर का शामिल है. वहीं प्रदेश में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1993 पहुंच गया. साथ ही 399 लोग ठीक हो गए हैं, जबकि 31 लोगों की मौत हो गई है.
12 घंटे में मिले 57 नए कोरोना मरीज
इन सभी मरीजों के सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश में अब कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 1993 हो गई है. प्रदेशभर में क्वारंटाइन किए गए मरीजों की संख्या 11725 है. इसके साथ 1764 मरीजों को प्रदेशभर में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. वहीं 399 मरीज अब तक कोरोना वायरस के ठीक हो गए हैं, जबकि 31 लोगों की मौत हो चुकी है.