नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 30 स्थित करोड़ों की लागत से बना राजकीय जिला संयुक्त चिकित्सालय का हाल यह है कि आए दिन किसी न किसी मामले में विवाद में घिरा रहता है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें हार्टअटैक के मरीज कुशल पाल सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई. जो सेक्टर 71 से लाया गया था. मौत का जिम्मेदार परिजनों ने अस्पताल को ठहराया है.
जिस पर अस्पताल के इमरजेंसी विभाग ने पुलिस को सूचना दी और कुछ ही देर बाद जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड की स्थिति यह हो गई कि वहां मृतक के परिजनों सहित साथ में आए लोगों ने जमकर हंगामा और तोड़फोड़ शुरू कर दी. साथ ही इमरजेंसी के नर्सिंग स्टाफ और ड्यूटी पर तैनात महिला डॉक्टर के साथ अभद्रता की गई. इस संबंध में इमरजेंसी डॉक्टर ने थाना सेक्टर 20 को सूचना दी कि थाना फेस 3 के एसआई शिवराज सिंह ने परिजनों को बिना कागजी कार्रवाई किए जबरन शव ले जाने के लिए हंगामा करने के लिए उकसाया, जिसके बाद परिजनों ने इमरजेंसी में हंगामा किया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और परिजनों को आश्वासन दिया कि मामले में जांच की जाएगी.